डीसी व एसपी ने बानो व जलडेगा का भ्रमण कर ग्रामीणों से किया संवाद, कहा

. जिले में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा और जनता से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से उपायुक्त कंचन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने कोलेबिरा, बानो, गिरदा ओपी एवं ओड़गा ओपी का निरीक्षण किया.

By VIKASH NATH | July 3, 2025 8:10 PM

भूमि दान की स्थिति की जांच कर रिकॉर्ड की पुष्टि करें डॉक्टर की अनुपस्थिति पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्टीकरण का निर्देश दिया फोटो फाइल: 3 एसआइएम:2-ग्रामीणों से संवाद करते डीसी व एसपी सिमडेगा:. जिले में प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा और जनता से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से उपायुक्त कंचन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने कोलेबिरा, बानो, गिरदा ओपी एवं ओड़गा ओपी का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई और पुलिस बैरकों की स्थिति का जायजा लिया. गिरदा ओपी में स्वच्छता की जिम्मेदारी जवानों को सौंपने और परिसर स्थित पुराने कुएं के पुनः उपयोग का निर्देश दिया गया. बैरकों की खिड़कियों पर स्टील की जाली लगाने और आवश्यक निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजने का आदेश दिया गया. गिरदा ओपी के पास क्रिकेट खेल रहे युवाओं से उपायुक्त ने सीधा संवाद किया. युवाओं ने खेल मैदान के स्थान पर स्टेडियम निर्माण की मांग रखी और बताया कि इसके लिए जमीन दान में दी गयी है. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को भूमि दान की स्थिति की जांच कर रिकॉर्ड की पुष्टि करने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि जमीन दान में मिली है, तो स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव भेजा जायेगा. साथ ही युवाओं को शिक्षा और खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया. इसके बाद उपायुक्त ने हुरदा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने एएनएम और सहिया से संवाद कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जानी. उपस्थिति पंजी, ड्यूटी रजिस्टर और प्रसव कक्ष की जांच की. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस की अनुपलब्धता की समस्या उठायी. जिस पर उपायुक्त ने ममता वाहन को टैग करने तथा शीघ्र एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. साथ ही राउरकेला को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत कराने के लिए आश्वस्त किया.रात्रि 7.50 बजे उपायुक्त व एसपी ने जलडेगा थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने थाना की विधि-व्यवस्था और भौतिक संरचना की समीक्षा की और जवानों के बैरकों की मरम्मत के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. इसके पश्चात रात्रि 8.20 बजे उन्होंने जलडेगा अस्पताल का निरीक्षण किया. ओपीडी की जांच के दौरान डॉक्टर की अनुपस्थिति पायी गयी. जिस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्टीकरण का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल परिसर की साफ-सफाई सुधारने के भी निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं था.इस व्यापक निरीक्षण अभियान में कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे. जिनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, कोलेबिरा, बानो और जलडेगा के प्रखंड व अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है