पेंटिंग प्रतियोगिता में डीएवी की सृष्टि सुधा प्रथम
पेंटिंग प्रतियोगिता में डीएवी की सृष्टि सुधा प्रथम
By Prabhat Khabar News Desk |
January 16, 2026 11:00 PM
...
सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नशामुक्ति व बाल विवाह निषेध कार्यक्रम के तहत पेंटिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के माध्यम से समाज में नशा उन्मूलन और बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता फैलाना था. जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और अपनी रचनात्मक कला व विचारों से सामाजिक संदेश दिया. नशामुक्ति विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल की सृष्टि सुधा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं डीएवी की सुरभि व एसएस प्लस टू हाई स्कूल बानो की रेखा को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्रदान किया गया. तृतीय स्थान पर सीएम उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा की प्रजापिता विद्या तथा पीएम श्री उर्दू हाई स्कूल खैरनटोली के राहुल केरकेट्टा रहे. बाल विवाह विषय पर आयोजित लेख प्रतियोगिता में सीएम उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा की आजरा प्रवीण व डीएवी के अभिमन्यु एस मिश्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया. द्वितीय स्थान सीएम उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा के सोनू चीक बड़ाइक एवं पीएम श्री उर्दू हाई स्कूल खैरनटोली की तस्मिया नाज ने प्राप्त किया. एसएस प्लस टू हाई स्कूल बानो के प्रवीण मांझी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. नशामुक्ति विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में पीएम श्री उर्दू हाई स्कूल खैरनटोली की अक्सरा प्रवीण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त कंचन सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरंजन सिंह, डीएसपी रणवीर सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निताशा बारला, डालसा सचिव मरियम हेमरोम तथा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा समेत अन्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है