सही आंकड़ों को संकलित कर विभाग को उपलब्ध करायें : डीसी
प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर जिला स्तरीय समिति की बैठक
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ सही आंकड़ों को संकलित कर विभाग को उपलब्ध करायें. इससे पात्र किसानों को फसल बीमा का लाभ बिना किसी बाधा के मिल सके. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि केवल बीमा कराना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि किसानों ने वास्तव में फसल लगायी या नहीं. इसके लिए फील्ड में सत्यापन प्रक्रिया को मजबूत करने के निर्देश दिया. कहा कि फसल बीमा योजना का वास्तविक लाभ तभी मिल पायेगा, जब आंकड़े सटीक हों और सभी संबंधित विभाग पारदर्शिता के साथ काम करें. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो, जिला अग्रणी प्रबंधक सनीस मिंज, सदर अंचलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
परिजनों से मिला भटका हुआ बच्चा
कुरडेग. कुरडेग के बैघमा से भटका बच्चा परिजन को मिल गया. बच्चा भटक कर कुरडेग डुमरडीह पहुंच गया था. डुमरडीह केंदुटोली निवासी सुरेंद्र नायक बच्चा को अपने घर में रखा था. सोशल मीडिया में खबर चलाया गया. खबर देख कर बच्चे का परिवार सुरेंद्र से जानकारी लेकर डुमरडीह पहुंच बच्चा को अपने साथ घर ले गये. परिजनों ने सुरेंद्र समेत अन्य लोगों को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
