जतरा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जतरा मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2026 9:10 PM

बानो. प्रखंड के जराकेल में नवयुवक संघ के तत्वावधान में जतरा मेला का आयोजन किया गया. जतरा मेले के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें रांची समेत स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. गायक रूपेश बड़ाइक ने भक्ति वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद गायिका सुहाना देवी, चिंता देवी, सोनी कुमारी, गायक सूरज कुमार, सहदेव बड़ाइक, राघव बड़ाइक ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. डांसर दिव्या-संगम की जोड़ी ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर लिटिल स्टार म्यूजिकल ग्रुप चमरू महली, प्रभु राम, सुधीर नायक, सरोज उरांव, अंकित, प्रीतम, राजू राम आदि ने अपनी प्रस्तुति दी. संचालन लालू बड़ाइक ने किया. मेले को सफल बनाने में जराकेल जतरा मेला के अध्यक्ष रामचंद्र बड़ाइक, सचिव पारसराम बड़ाइक, कोषाध्यक्ष महावीर बड़ाइक, सलाहकार विश्वनाथ बड़ाइक, व्यवस्थापक मोहित बड़ाइक, रूपेश बड़ाइक, नारायण सिंह, सदस्य लालमोहन बड़ाइक, सहदेव बड़ाइक, दुर्गा सिंह, रवि सिंह, रामकुमार बड़ाइक, रवींद्र बड़ाइक, सुजीत सिंह, रणधीर बड़ाइक, विक्की बड़ाइक, पवन बड़ाइक, अमन सिंह, उगरतन सिंह, विश्वंभर सिंह, पीयूष बड़ाइक, गोविंद लोहार, कुलदीप सिंदुरिया, रघुनंदन बड़ाइक, गोपाल बड़ाइक, महावीर बड़ाइक, महेंद्र बड़ाइक, रामपति बड़ाइक, रामकिशोर सिंह, दिलवरण बड़ाइक, आकाश बड़ाइक, अमन सिंह, जयदेव बड़ाइक, पवन बड़ाइक, रवि बड़ाइक, गोपाल बड़ाइक, पूरन चंद्र सिंह, विक्की बड़ाइक, सहदेव बड़ाइक आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है