नये स्वयं सहायता समूह के गठन के लिए सीआरपी ड्राइव शुरू

नये स्वयं सहायता समूह के गठन के लिए सीआरपी ड्राइव शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2025 10:00 PM

सिमडेगा. जेएसएलपीएस के तत्वाधान में वैसी ग्रामीण महिला जो किसी कारण से अबतक समूह से जुड़ने से वंचित हैं, उन्हें एकजुट कर स्वयं सहायता समूह के गठन करने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत ब्रीफिंग मीटिंग का आयोजन होटल अपर्णा के सभागार में किया गया. मौके पर नये स्वयं सहायता समूहों के गठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इसमें प्रशिक्षण के मुख्य बिंदुओं की समीक्षा जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक अमित कमल कुजूर द्वारा किया गया. मौके पर आगे की कार्ययोजना पर चर्चा हुई. समूह गठन के लिए चार सदस्यों के कुल पांच दल अगले 45 दिनों तक फील्ड में रह कर समूह गठन का कार्य करेगा, जिसकी आज शुरुआत की गयी. प्रत्येक दल द्वारा न्यूनतम आठ समूह एक गांव के लिए और प्रत्येक प्रखंड में 50 समूहों का गठन किया जायेगा. बैठक में स्वयं सहायता समूहों के गठन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देते हुए प्रखंडवार रणनीति बनायी गयी. अधिकारियों ने बताया कि अधिक से अधिक महिलाओं को एसएचजी से जोड़ कर एनआरएलएम फोल्ड में लाना है, जिससे उनकी आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित हो और वह सशक्त हो सके. बैठक में सभी प्रखंडों के बीपीएम, जिला प्रबंधक व प्रशिक्षण में भाग लेने वाले फील्ड वर्कर्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है