फादर नबोर लकड़ा बने विज्ञान संकाय के को-ऑर्डिनेटर
संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा में शुरू होगी विज्ञान की पढ़ाई
सिमडेगा. संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा में जल्द विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू होने वाली है. शनिवार को संत जेवियर कॉलेज रांची के पूर्व प्राचार्य फादर नबोर लकड़ा, एसजे ने विज्ञान संकाय के को-ऑर्डिनेटर के रूप में पदभार संभाला. फादर लकड़ा संत जेवियर कॉलज सिमडेगा के रसायन विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के रूप में भी अपनी सेवाएं देंगे. साथ ही छात्रों के शैक्षणिक परामर्शदाता और कर्मचारियों की शैक्षणिक उन्नति के लिए मेंटर के रूप में मार्गदर्शन करेंगे. फादर नबोर लकड़ा के स्वागत में संत जेवियर कॉलेज, सिमडेगा में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य फादर डॉ रोशन बा ने बताया कि फादर नबोर के 20 वर्षों के शिक्षण अनुभव का लाभ सिमडेगा के छात्रों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि फादर नबोर एक मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने छात्र जीवन में रसायन विज्ञान में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. फादर नबोर ने कहा कि संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा आकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हो रही है. उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय की यहां बहुत अधिक मांग है. विज्ञान संकाय खुलने से यहां के छात्रों को बहुत अधिक लाभ होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर जेसिका निधि तिग्गा ने मंच संचालन किया. मौके पर उप प्राचार्य फादर ब्रूनो टोप्पो, आइक्यूएसी के कॉर्डिनेटर डॉ जयंत कुमार कश्यप समेत कॉलेज के सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
