दिव्यांगों तक विधिक सहायता को पहुंचाने में योगदान दें : पीडीजे
विश्व दिव्यांग दिवस पर वेबिनार का आयोजन
सिमडेगा. विश्व दिव्यांग दिवस पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा वेबिनार व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जिले के सभी लिटरेसी क्लब, लीगल एड क्लीनिक तथा जिला मुख्यालय स्थित डालसा कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने की. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव तथा जिले के सभी पारा लीगल वोलेंटियर्स उपस्थित थे. वेबिनार के दौरान नालसा के विशेषज्ञों ने दिव्यांगों के अधिकारों और उनके संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा पारित महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी, जिसमें मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017, मेंटल डिसेबिलिटी लीगल सर्विस यूनिट, दिव्यांगता से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी अधिनियम तथा सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण फैसले को सरल भाषा में समझाया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि नालसा द्वारा दिव्यांगों को न्याय दिलाने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और आवश्यक कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं चलायी जाती हैं, जिनका लाभ आम नागरिक आसानी से ले सकते हैं. अंत में प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को दिव्यांगता दिवस के महत्व, उसके उद्देश्य तथा समाज में दिव्यांगों के अधिकारों को सुनिश्चित करने में विधिक सेवा संस्थानों की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने अपील की कि वह समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर दिव्यांगों तक विधिक सहायता को सरल और सहज रूप में पहुंचाने में योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
