कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, की नारेबाजी

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, की नारेबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2025 9:51 PM

सिमडेगा. कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने का विरोध करते हुए शहर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व नगर अध्यक्ष मो अरशद उर्फ अच्छन कर रहे थे. सभी कांग्रेसी अपने हाथों में कांग्रेस का झंडा लिए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन की शुरुआत वीर बुधु भगत चौक से की गयी. प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसी झूलन सिंह चौक होते हुए बस स्टैंड तक गये, जहां से पुन: वापस वीर बुधु भगत चौक पहुंचे, जहां प्रदर्शन का समापन किया गया. प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिप सदस्य सामरोम टोपनो, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, संगीता कुमारी, संतय तिर्की, अरविंद लुगून, शैलेश केरकेट्टा, भूषण लकड़ा, प्रतिमा सोरेंग, एजाज अहमद, अरमान कोका आदि उपस्थित थे.

25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की पाइकपारा पंचायत के गलेसेरा गांव में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 20 लाभुकों को शामिल किया गया है, जिन्हें विशेष रूप से जूट क्राफ्ट के माध्यम से बैग निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, सिमडेगा के जिला उद्यमी समन्वयक आशीष कोंगाड़ी ने किया. जिला उद्यमी समन्वयक ने बताया गया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं को कौशल युक्त बना कर उन्हें स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है. जूट से बने उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ बाजार में निरंतर मांग में हैं, जिससे लाभुकों को भविष्य में आय अर्जन के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. मौके पर प्रखंड उद्यमी समन्वयक, ठेठईटांगर उषा केरकेट्टा एवं प्रखंड उद्यमी समन्वयक, जलडेगा लक्ष्मण साहू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है