बच्चियों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी
बच्चियों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी
By Prabhat Khabar News Desk |
December 20, 2025 10:30 PM
...
जलडेगा. जलडेगा की आकांक्षा शर्मा ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए मुफ्त सेनेटरी पैड का वितरण किया. इसके लिए उन्होंने लीड्स संस्था का सहयोग लिया है. आकांक्षा शर्मा द्वारा दिये गये सेनेटरी पैड का सही वितरण और रिकॉर्ड रखने के लिए लीड्स संस्था उन सभी स्कूलों में पैड बैंक का निर्माण करेगा, जिसमें आकांक्षा शर्मा द्वारा पैड उपलब्ध कराया जायेगा. इस क्रम में शनिवार को राजकीय कृत उत्क्रमित मवि सिलिंगा में आकांक्षा शर्मा ने स्कूल के प्रधानाध्यापक फुलेंद्र साहू को 50 पैड उपलब्ध कराया गया. साथ ही उसका वितरण किया गया. इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उनकी शिक्षा में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. लीड्स संस्था की जूही कुमारी तथा परियोजना समन्वयक आलोक कुमार ने छात्राओं को सेनेटरी पैड के सही उपयोग और निस्तारण के तरीकों को विस्तार से बताया. प्रधानाध्यापक फुलेंद्र साहू ने कहा कि बच्चियों के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है