वीर बुधू भगत की प्रतिमा की साफ सफाई की
स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधू भगत की प्रतिमा की साफ सफाई संस्था नगर अपना सिमडेगा के सदस्यों के द्वारा किया गया
सिमडेगा. स्वतंत्रता सेनानी वीर बुधू भगत की प्रतिमा की साफ सफाई संस्था नगर अपना सिमडेगा के सदस्यों के द्वारा किया गया. साफ सफाई के बाद संस्था के अध्यक्ष के चंदन डे व अन्य सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया. अध्यक्ष चन्दन डे के द्वारा नगर परिषद सिमडेगा से यह मांग की कि गणतंत्र दिवस के पूर्व सभी स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थलों की साफ सफाई होनी चाहिए. उन्होंने स्वच्छता अभियान चला कर महापुरुषों को सम्मान करने का संदेश भी दिया. मौके पर संस्था के कई सदस्य मौजूद थे. शिबू सोरेन की जयंती पर कंबल वितरण किया कोलेबिरा. झामुमो के संस्थापक अध्यक्ष सह दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के 82वीं जयंती मनायी गयी. झामुमो के केंद्रीय सदस्य फिरोज अली ने के नेतृत्व में कोलेबिरा स्थित बिरसा मुंडा मार्केट कांप्लेक्स में गुरुजी की तस्वीर के समक्ष केक काटा गया. साथ ही पुष्प अर्पित किया गया.इस मौके पर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर फिरोज अली ने कहा कि प्रदेश को झारखंड मुक्ति मोर्चा ही विकास के मार्ग में ले जाने की क्षमता रखती है. उन्हें पार्टी के नीति सिद्धांत के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर जिला महिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला परिषद सदस्य फूल कुमारी समद, कोलेबिरा प्रखंड सचिव प्रकाश बागे, वकील खान, सुनीता नायक ,ब्रिस डुंगडुंग के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
