कक्षा आठ ने कक्षा नौ को हराया

कक्षा आठ ने कक्षा नौ को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 10:27 PM

ठेठईटांगर. प्रखंड के जोराम स्थित एसएस प्लस टू उवि के खेल मैदान में शुक्रवार को स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा आठ ने कक्षा नौ की टीम को 3-0 से पराजित कर विजेता बना. पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत की. एसपी एम अर्शी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है पुलिस व स्टूडेंट के बीच समन्वय स्थापित करना. एसपी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने व मानसिक संतुलन बनाये रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है. खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है तथा अनुशासन में रहना व मेहमान करना सिखाता है. पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी खिलाड़ियों को एसपी एम अर्शी, एसडीपीओ बैजू उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर भिखारी राम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. एसपी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील प्रभात कुल्लू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी रमेश कुमार झा, पुलिस पदाधिकारी शमी अहमद, मेजर रंजीत कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी, पुलिस के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है