क्रिसमस कार्निवाल 17 दिसंबर को

सीसीवाइए संयोजक समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2025 11:05 PM

सिमडेगा. घोचोटोली चर्च परिसर में सीसीवाइए संयोजक समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्रिसमस कार्निवाल समिति व सीसीवाइए के संयुक्त तत्वावधान में क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन 17 दिसंबर को किया जायेगा. इसकी शुरुआत अलबर्ट एक्का स्टेडियम से होगी, जिसमें हजारों युवकों की भीड़ प्रभु यीशु का जन्म संदेश इस शोभायात्रा के माध्यम से पूरे जिले को देंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन फादर किशोर लकड़ा व जॉन कुल्लू करेंगे. शोभायात्रा में शामिल लोग झूलन सिंह चौक से नीचे बाजार पेट्रोल पंप से वापस पुन: स्टेडियम पहुंचेंगे. शोभायात्रा में लाइव क्रिसमस कैरोल एवं जीवंत चरनी की झांकी आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा 17 दिसंबर की शाम चार बजे क्रिसमस सह मेला महोत्सव का उद्घाटन होगा, जो 19 दिसंबर को रात कार्यक्रम के बाद समाप्त होगा. मेला महोत्सव में जिले के सभी चर्च के बिशप एवं जिले के अधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा. बैठक में कहा गया कि मेले में जिन्हें भी स्टाल लेना हो, उन्हें समिति से जल्द से जल्द संपर्क करना होगा. इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 7004457154 व 8789763920 पर संपर्क कर सकते हैं. बैठक में अगुस्टिना किंडो, शीला टोप्पो, शशि मिंज, नोमिता बा, बसंत लोंगा, ओलिवर लकड़ा, कुलदीप किंडो, पतरस एक्का, गाब्रिएल, नवीन वीरेन तिर्की, समीर केरकेट्टा, जोनी किंडो, वरदान लकड़ा, दिलीप तिर्की एवं अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है