चापाबारी स्कूल भवन जर्जर, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

चापाबारी स्कूल भवन जर्जर, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2026 9:22 PM

सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड की हेठमा पंचायत के चापाबरी स्थित राजकीयकृत मवि भवन जर्जर हो गया है. विद्यालय में जान जोखिम डाल कर बच्चे पढ़ाई करते हैं. विद्यालय की छत से लगातार प्लास्टर गिर रहा है. कई जगहों पर सरिया पूरी तरह बाहर निकल आयी है, जबकि छत का बड़ा हिस्सा उखड़ चुका है. ऐसी हालत में सैकड़ों बच्चे हर दिन पढ़ाई करने को मजबूर हैं. प्राचार्य सुचिता टोप्पो व सहायक शिक्षक दीपमति कुमारी ने बताया कि वर्तमान स्थिति में बच्चों को कक्षा में बैठा कर पढ़ाना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षक व छात्र दोनों भय के माहौल में हैं और किसी समय बड़ा हादसा हो सकता है. विद्यालय की बदहाल स्थिति की जानकारी मिलने पर जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग उपाध्यक्ष सोनी कुमारी पैंकरा विद्यालय का निरीक्षण किया. भवन की स्थिति देख उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर की ऐसी हालत बेहद शर्मनाक व चिंताजनक है. जिप अध्यक्ष ने कहा इस विद्यालय की स्थिति बेहद गंभीर है. ऐसे में बच्चों को पढ़ाना उनकी जान से खिलवाड़ है. बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्रशासन से तत्काल नये विद्यालय भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि जब बच्चे डर के साये में पढ़ाई करने को मजबूर हो, तो यह पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है. स्कूल की हालत देख कर मन बेहद दुखी हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मुद्दे पर तुरंत ठोस निर्णय लेना चाहिए. बताया गया कि विद्यालय में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी नामांकित हैं, लेकिन जर्जर भवन और संभावित हादसे के डर से कई ग्रामीण अभिभावक अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेज रहे हैं. इससे विद्यालय में छात्रों की संख्या लगातार घट रही है. प्रिंसिपल सुचिता टोप्पो ने बताया कि वे कई बार शिक्षा विभाग को लिखित और मौखिक रूप से विद्यालय की स्थिति से अवगत करा चुकी हैं. उन्होंने विद्यालय की जल्द मरम्मत और नये भवन निर्माण को लेकर विभाग से बार-बार अनुरोध किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है