45 वाहनों का काटा गया चालान
45 वाहनों का काटा गया चालान
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक एम अर्शी के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार बखला के नेतृत्व में कंट्रोल रूम व खिजरी मोड़ के पास विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान में मोटरयान निरीक्षक प्रकाश रंजन, डीआरएसएम अजीत कुमार रवि, आरइए चंदन कुमार, सिद्धार्थ एवं राजेश कुमार शामिल थे. जांच के दौरान बिना हेलमेट, बिना परमिट, दस्तावेजों के अभाव तथा सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन करने पर कुल 45 वाहनों का चालान काटा गया. उनसे 1,23,150 रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया. मौके पर चालकों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी. अभियान के दौरान दो ट्रैक्टर जब्त किये गये, जिन पर ट्रैक्टर, ट्रॉली व इंजन में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था.
किसानों के बीच सरसों बीज वितरित
बानो. प्रखंड की जमताई पंचायत के आदर्श ग्राम केंवगुटू में जेएसएलपीएस के महिला समूह की सदस्यों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुखिया नामजन जोजो, बानो प्रखंड के पौध संरक्षण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, बीटीएम सुनील समद व एटीएम श्याम कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान किसानों को मिट्टी जांच की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. विशेषज्ञों ने किसानों को जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया. जीवामृत, बीजामृत और घनजीवामृत तैयार करने की विधि बतायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
