सौहाद्रपूर्ण तरीके से गणेश पूजा मनायें : थाना प्रभारी

थाना परिसर में शांति समिति का बैठक थाना प्रभारी देवी दास मुर्मू की अध्यक्षता में हुई.

By DEEPAK | August 24, 2025 10:49 PM

बोलबा. थाना परिसर में शांति समिति का बैठक थाना प्रभारी देवी दास मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि आप लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से गणेश पूजा मनाएं.पुलिस का सहयोग आपके साथ रहेगा.उन्होंने गणेश पूजा को लेकर जानकारियां ली.सभी पूजा समिति के अध्यक्षों से गणेश पूजा एवं विसर्जन रूट के बारे में जानकारियां ली. मालसाड़ा पंचायत के मुखिया विनोद बड़ाइक ने कहा कि हमारे पंचायत में बहुत ही बड़ा पर्यटक स्थल दनगदी है. वहां पर कई तरह के निर्माण कार्य पहले भी हुए हैं एवं वर्तमान में भी कई भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है.किंतु निर्माण कार्य निम्न स्तर का हो रहा रहा है. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. बैठक में उपस्थित समसेरा पंचायत के मुखिया सूरजन बड़ाइक ने भी गणेश पूजा भाईचारगी के साथ मनाने को कहा. बैठक में सीआइ सिद्धार्थ पासवान, एएसआइ बीपी यादव सहित गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है