बालक में ठेठईटांगर व बालिका में बोलबा की टीम जीती
दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
सिमडेगा. मेरा युवा भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, सिमडेगा के खेल मैदान में की गयी. इसका समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फुटबॉल, 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद एवं बालिका वर्ग में फुटबॉल , 200 मीटर दौड़ और रस्सी कूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी रोशन कुमार मौजूद थे. बालक वर्ग के फुटबॉल के फाइनल में जामबहार ठेठईटांगर की टीम ने पाकरटांड़ को 4-0 में हरा कर विजेता बना. 400 मीटर दौड़ में चूड़ामनी सिंह ने प्रथम, सचिन मांझी ने द्वितीय तथा सोनू मांझी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में प्रथम स्थान अरुण सिंह, द्वितीय स्थान उत्सव मांझी व तृतीय स्थान पवन सिंह ने प्राप्त किया. बालिका वर्ग के फुटबॉल में कादोपानी बोलबा ने जामबहार ठेठेईटांगर को हरा कर विजेता बना. 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रीति डुंगडुंग, द्वितीय महिमा डुंगडुंग व तृतीय स्थान आयशा कुमारी ने प्राप्त किया. रस्सी कूद में प्रथम स्थान शबनम प्रधान, द्वितीय खुशबू कुमारी व तृतीय स्थान रासनी नायक ने प्राप्त किया. मुख्य अतिथि ने विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ खेल भी रोजगार का स्वर्णिम माध्यम बन गया है. इसलिए जिन लोगों को खेल में रुचि है, वह अपना करियर बनाने के लिए खेल में आगे बढ़ सकते हैं. कार्यक्रम में संजय पान, सुषमा प्रधान, पौलुस किड़ो, रंजीत मांझी, संगीता समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
