झांकियों के साथ 17 को निकलेगी कार्निवाल शोभा यात्रा

क्रिसमस कार्निवल समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2025 10:24 PM

सिमडेगा. क्रिसमस कार्निवल समिति की बैठक अध्यक्ष दिलीप तिर्की की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन सीसीवाइए के साथ नहीं मिल कर अपना कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कहा गया कि कार्निवाल की सबसे अहम आकर्षण जीवंत चरनी की झांकी होगी. कार्यक्रम को लेकर सुनियोजित रूपरेखा तैयार की गयी. 20 युवती व 25 युवक वोलेंटियर्स की सूची ब्रिसुस, रोनित और स्मिता तिर्की द्वारा उपलब्ध करायी गयी. श्री तिर्की ने बताया कि यह कार्यक्रम 17 दिसंबर को 11 बजे से अलबर्ट एक्का स्टेडियम से शुरू होगा. इसमें शामिल लोग झूलन सिंह चौक, नीचे बाजार पेट्रोल पंप से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचेंगे. कार्यक्रम का उदघाटन फादर किशोर एक्का, फादर एडमोन बाड़ा एवं फादर जोन कुल्लू करेंगे. शोभायात्रा में लगभग तीन हजार युवक-युवती शामिल होंगे. इससे जिले में क्रिसमस का सुंदर माहौल तैयार होगा. उपाध्यक्ष अनूप लकड़ा ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि इस झांकी के माध्यम से लोगों को प्रेम और शांति का संदेश मिले. मौके पर सचिव इस्माइल केरकेट्टा, अमृत मिंज, सुनील मिंज, ब्रिसुस कुल्लू, अल्बर्ट सोरेंग, रोनित कुल्लू, मिखायल सोरेंग, आशीष केरकेट्टा, नोमिता एक्का, स्मिता तिर्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है