10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
By Prabhat Khabar News Desk |
January 7, 2026 10:24 PM
...
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जानकारी दी गयी कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले में एमडीए अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान जनजागरूकता अभियान के साथ-साथ एल्बेंडाजोल व डीइसी की दवाओं का वितरण किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन सामाद ने बताया कि एल्बेंडाजोल और डीइसी दवाओं के नियमित सेवन से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव है. उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्य रूप से कोलेबिरा व सिमडेगा प्रखंड में संचालित किया जायेगा, जहां कुल 2,09,944 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हालांकि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत बीमार व्यक्तियों को दवा का सेवन नहीं करने की सलाह दी गयी है. शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए मॉप-अप राउंड के माध्यम से दवा सेवन सुनिश्चित किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर कार्य करना होगा. उन्होंने शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग समेत सभी प्रखंडों के एमओआइसी व बीपीएम को जनजागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग का निर्देश दिया. बैठक में डीपीएम, जेएसएलपीएस को महिला विंग के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन को सभी विभागों को आइइसी सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया. पीरामल फाउंडेशन ने पंचायत एवं समुदाय के साथ मिल कर अभियान को सफल बनाने का आश्वासन दिया. मौके पर अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन सामाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, समाज कल्याण पदाधिकारी सुराजमुनि कुमारी, डीपीएम जेएसएलपीएस समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है