बोलबा हाथी ने घर तोड़ा, खाये अनाज
बोलबा हाथी ने घर तोड़ा, खाये अनाज
बोलबा. प्रखंड मुख्यालय में बीती रात करीब तीन बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब एक हाथी अचानक आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया. हाथी ने सन्यारो देवी (पति-अगिंद्र सिंह) के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में परिवार के सभी पांच सदस्य समय रहते भाग कर जान बचाने में सफल रहे. सन्यारो देवी ने बताया कि रात में अचानक जोरदार आवाज सुनायी दी. बाहर निकलने पर देखा कि एक हाथी उनके आंगन में घुस आकर घर को तोड़ रहा है. उन्होंने कहा हाथी ने घर की दीवारें तोड़ दीं और अंदर रखे अनाज खा गया. हम सभी किसी तरह जान बचाकर इधर-उधर भागे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पहले वन विभाग की टीम हाथियों को खदेड़ने में सक्रिय रहती थी. लेकिन अब केवल मुआवजा देने तक ही सीमित रह गयी है. ग्रामीणों ने कहा जंगली हाथियों को रोकने या लोगों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन आज
सिमडेगा. केलाघाघ डैम परिसर में जिला स्तरीय मुखिया संघ की बैठक नौ दिसंबर को दिन के 11 बजे से होगी. सम्मेलन में निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा एवं नयी शिक्षा नीति आदि विषय पर चर्चा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
