सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ लापता बच्चे का शव
सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ लापता बच्चे का शव
By Prabhat Khabar News Desk |
February 20, 2025 10:14 PM
...
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के खिजरी खास में तीन दिन से लापता चार वर्षीय बच्चे का शव सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया. उसकी पहचान खिजरी निवासी अजय रजक का चार वर्षीय पुत्र सुशांत रजक के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को खिजरी में आयोजित एक शादी समारोह में सुशांत अपने पिता अजय रजक व मां के साथ शामिल होने गया था. समारोह के दौरान सुशांत गायब हो गया था. परिजनों ने उसे काफी तलाश की, किंतु पता नहीं चलने पर 19 फरवरी को परिजनों ने सदर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस को 20 फरवरी को सूचना मिली कि खिजरी गांव में ही एक घर के पीछे बनाये जा रहे सेप्टिक टैंक में बच्चे का शव है. सूचना मिलते थाना प्रभारी विनोद पासवान पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच बच्चे के शव को बाहर निकलवाया. मृतक बच्चे के हाथ बंधे हुए मिले, जिससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता रामविलास बड़ाइक, मनोज कुमार सदर अस्पताल पहुंच पोस्टमार्टम कराने में परिजनों का सहयोग किया. भाजपा नेता रामविलास बड़ाइक मौत को संदेहात्मक बताया. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले दोषी को अविलंब पकड़ा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है