परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों को दिया आशीर्वाद

परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों को दिया आशीर्वाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 9:50 PM

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ प्रथम परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों को घर-घर जाकर आशीर्वाद व बधाई दी. विधायक सोगड़ा पेठियारटोली में विक्टोर खेस की पुत्री प्रिंसी खेस और केरसई जिप सदस्य प्रेमा बड़ा के पुत्र एलेक्स रोजर बाड़ा के घर पहुंच प्रथम परम प्रसाद ग्रहण करने पर उन्हें बधाई व आशीर्वाद दिया. साथ ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि प्रथम परम प्रसाद किसी भी मसीही बालक-बालिका के जीवन का महत्वपूर्ण आध्यात्मिक पड़ाव होता है. मौके पर जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, जिप सदस्य अजय एक्का, मुखिया मुंश खेस, 20 सूत्री अध्यक्ष सिलबेस्टर बघवार, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बलासियुस खेस, सुरेंद्र कुमार, मुखिया फबियोला खेस, मुखिया बसंती लकड़ा, मुखिया अगुस्ता डुंगडुंग, आदि उपस्थित थे.

संत दोमनिक इंटर कॉलेज में फार्म वितरण शुरू

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत दोमनिक इंटर कॉलेज में कला विज्ञान और वाणिज्य संकाय में नामांकन के लिए फार्म का वितरण शुरू कर दिया गया है. इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालय अवधि में आकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी देते हुए प्राचार्य क्लेमेंट लकड़ा ने बताया कि सत्र 2025-26 में विज्ञान विषय की पढ़ाई शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में कला और वाणिज्य की पढ़ाई होती थी. इस बार सभी विषयों में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है