एक सच्चे जननायक थे बिरसा मुंडा : जिलाध्यक्ष

एक सच्चे जननायक थे बिरसा मुंडा : जिलाध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2025 10:27 PM

सिमडेगा. झामुमो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा सही मायने में एक सच्चे जननायक थे. आज हमें उन्हीं के पदचिन्हों पर चल कर समाज में शोषित, वंचित लोगों के हक व अधिकारों की रक्षा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना होगा. जिला सचिव शफीक खान, केंद्रीय समिति सदस्य श्री नोवास केरकेट्टा, फिरोज अली, संजू डांग, मो इरशाद, केंद्रीय समिति सदस्य सुनील खेश, प्रफुल्लित डुंगडुंग, जिला उपाध्यक्ष सरफराज अहमद उर्फ रूफी, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक, जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य मो शाहिद, पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साबिर अंसारी, नगर अध्यक्ष अनश आलम, बीरबल महतो, सचिव मिन्हाज राजन, जाफर खान, नारायण मांझी, संदीप मिंज, बिपिन कुल्लू, ओस्कर डांग, मिनहाज राजन, बीरेंद्र बड़ा, किशोर केरकेट्टा, संजय सिंह, हाफिज अमानुल्लाह, मो आशिफ खान, मिन्हाज अलम, मो इकबाल, शशि सिमोन बड़ा, दिवाकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

इग्नू में नामांकन जारी

सिमडेगा. सिमडेगा कॉलेज परिसर स्थित इग्नू में जुलाई 2025 सत्र के लिए नामांकन शुरू कर दिया गया है. इग्नू द्वारा ओडीएल व ऑनलाइन दोनों मोड में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है. इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं. यह जानकारी इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो विद्याशंकर कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है