मत्स्य विभाग की बैठक में योग्य लाभुकों का चयन

मत्स्य विभाग की बैठक में योग्य लाभुकों का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2025 10:21 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभुकों के चयन को लेकर जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा करते हुए योग्य लाभुकों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. बैठक के दौरान वेद व्यास आवास निर्माण योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति कोटि के दो लाभुकों का चयन किया गया. वहीं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के अंतर्गत आइस बॉक्स के साथ साइकिल वितरण के लिए लाभुकों का चयन किया गया. इसके अलावा तालाब व जलाशय मत्स्य विकास एवं जीर्णोद्धार योजना के तहत मत्स्यजीवी सहयोग समितियों को मोटरचालित नाव उपलब्ध कराने के लिए लाभुकों का चयन किया गया. मोटरचालित नाव योजना के लिए कांसजोर (कोबांग) जलाशय की मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चयन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि एक ही लाभुक को बार-बार सरकारी योजनाओं का लाभ न मिले, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके. बैठक में एलआरडीसी अरुणा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि मो समी आलम, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है