स्वस्थ मिट्टी बेहतर फसल व आय का आधार : माधुरी

विश्व मृदा दिवस पर बिंतुका गांव में कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 10:21 PM

सिमडेगा. विश्व मृदा दिवस पर बानो प्रखंड के बिंतुका ग्राम में जिला कृषि कार्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र बानो द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर किसानों को मिट्टी संरक्षण, मृदा परीक्षण, जैविक खाद के उपयोग और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के महत्व से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी माधुरी टोप्पो ने कहा कि इस वर्ष मृदा दिवस का थीम हेल्दी सॉइल हेल्दी सिटी रखा गया है. उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मृदा विश्लेषण और खेतों में जैविक तत्वों के प्रयोग की आवश्यकता पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वस्थ मिट्टी बेहतर फसल व आय का आधार होती है. कृषि विज्ञान केंद्र बानो के वरीय वैज्ञानिक सनद सवैया ने किसानों को प्राकृतिक खेती, रसायनों के संतुलित उपयोग और पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुनील समद ने कार्बन उत्सर्जन में कमी, कार्बन क्रेडिट की उपयोगिता और मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखने से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया. कहा कि सतत खेती न केवल पर्यावरण को सुरक्षित रखती है, बल्कि किसानों को दीर्घकालिक आर्थिक लाभ भी प्रदान करती है. कार्यक्रम के दौरान 15 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय कर्मी, किसान मित्र, उद्यान मित्र समेत बिंतुका गांव के किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है