बारूद क्रिकेट क्लब बना चैंपियन

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में चल रहा सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2025 10:22 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसमें बारूद क्रिकेट क्लब ने स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को 18 रन से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि डीसी कंचन सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि डीसी कंचन सिंह का स्वागत सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुहैब शाहिद ने बुके देकर किया. मौके पर डीसी ने कहा कि हॉकी की नर्सरी सिमडेगा में अन्य खेलों के साथ क्रिकेट खेल का भी उद्भव यहां के बच्चों में होना बड़ी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि कोई भी खेल हो खेलना जीवन के चहुंमुखी विकास के लिए जरूरी है. खेल हमारे जीवन में न सिर्फ अनुशासन, बल्कि टीम भावना भी सिखाता है. कहा कि लड़कों के साथ लड़कियों में भी क्रिकेट का जुनून बताता है कि सिमडेगा की धरती में खेल का अंडर करंट दौड़ता है, जो हर बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के अनुकूल एक अच्छा ग्राउंड जल्द चयनित कर सरकार को प्रस्ताव जिला प्रशासन भेजेगा. कहा कि जिला प्रशासन प्रयास करेगा कि जल्द एक अच्छा क्रिकेट स्टेडियम सिमडेगा के बच्चों को मिल सके. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ने 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 199 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 37.5 ओवर में 181 रन बना कर आउट हो गयी. इस तरह बारूद क्रिकेट क्लब ने 18 रन से जीत दर्ज की. बेस्ट बैट्समैन का खिताब सौरभ कुमार को मिला. उन्होंने टूर्नामेंट में 383 रन बनाये. बेस्ट बॉलर का खिताब हर्ष कुमार को मिला, जिन्होंने टूर्नामेंट में 22 विकेट लिए. बेस्ट फिल्डर अरुण कुमार महतो व बेस्ट कीपर का पुरस्कार केशव गुप्ता को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हर्ष कुमार को दिया गया. आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित शर्मा को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है