बारूद क्रिकेट क्लब और खालसा क्रिकेट क्लब जीते
बारूद क्रिकेट क्लब और खालसा क्रिकेट क्लब जीते
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन दो मैच खेले गये. पहला मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ने 27.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 206 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 22.3 ओवर में 105 रन बना कर ढेर हो गयी. इस तरह बारूद क्रिकेट क्लब 101 रन से विजयी रहा. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष कुमार को दिया गया. दूसरा मैच खालसा क्रिकेट क्लब और यूनाइट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए खालसा क्रिकेट क्लब ने 27.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 122 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए यूनाइट क्रिकेट क्लब 19.5 ओवर में 68 रन पर सिमट गयी. इस तरह खालसा क्रिकेट क्लब ने 54 रन से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वत्सल सिंह को दिया गया.
सड़क दुर्घटना में युवक घायल
ठेठईटांगर. प्रखंड के गड़गड़ झरिया के समीप मोटरसाइकिल से गिर कर युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक नितेश नामक युवक अपने एक अन्य साथी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. इस क्रम गड़गड़ झरिया के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वहीं दूसरा युवक घायल को घटना स्थल पर ही छोड़ कर मोटरसाइकिल भाग गया. घायल युवक को 108 एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाकर इलाज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
