अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2025 10:13 PM

सिमडेगा. सेंट जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ईशन तिरू ने किया. उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व व छात्रों की सामाजिक जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला. उप प्रधानाध्यापक डॉ फादर समीर जेवियर भंवरा ने विद्यार्थियों को जीवन की गरिमा और सुरक्षा के साथ जीने के अधिकारों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समान अवसर, स्वतंत्रता और सुरक्षित जीवन का अधिकार है, जिसे संरक्षित रखना समाज का दायित्व है. आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ जयंत कुमार कश्यप ने वायु प्रदूषण से बढ़ते खतरों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि स्वच्छ हवा प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक मानवाधिकार है और इसे सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभाना अत्यंत आवश्यक है. राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा नेहा नायक ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में प्रोफेसर अजय कुमार, डॉ निशा रानी धनवार, रोशन गिद्ध सहित अन्य संकाय के प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राजनीति विज्ञान विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक रहा. नाटक प्रस्तुति के बाद छात्रों व शिक्षकों ने कॉलेज कैंपस से बाहर तक मानव श्रृंखला बना कर जन जागरूकता फैलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है