डायन कुप्रथा की रोकथाम के लिए चला जागरूकता अभियान

डायन कुप्रथा की रोकथाम के लिए चला जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 10:25 PM

सिमडेगा. छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने सशक्त पंचायत सुरक्षित नारी अभियान के तहत ठेठईटांगर प्रखंड की कोंमेंजरा, मरोमड़ेगा और टुकुपानी पंचायतों के कुल 14 गांवों में जागरूकता रथ के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम, डायन कुप्रथा का उन्मूलन, महिला जन प्रतिनिधियों की नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करना और घरेलू हिंसा के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव की जानकारी देना है. जागरूकता रथ को कोंमेंजरा पंचायत से पंचायत मुखिया सुषमा बिलुंग ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रथ के साथ चल रही नुक्कड़ नाटक टीम गांव-गांव में संवाद आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास, हिंसा और लैंगिक असमानता पर प्रभावी संदेश दिया. कार्यक्रम में संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा, प्रोजेक्ट मैनेजर शकुंतला सिंह, मुन्नी कुमारी, राखी देवी, कर्मा नुक्कड़ नाटक टीम और ग्रामीण उपस्थित थे. छोटानागपुर कल्याण निकेतन संस्था की सचिव प्रियंका सिन्हा ने बताया कि संस्था सिमडेगा जिले में लंबे समय से महिला व बाल सुरक्षा पर केंद्रित कार्य कर रहा है. संस्था अब तक 86 से अधिक बाल यौन शोषण मामलों में पीड़ित बच्चों को न्याय दिलाने में सहयोग कर चुका है. यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित, न्यायपूर्ण व भयमुक्त वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है