यूनिवर्सल स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर लगा जागरूकता शिविर
यूनिवर्सल स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर लगा जागरूकता शिविर
By Prabhat Khabar News Desk |
December 12, 2025 10:00 PM
...
सिमडेगा. यूनिवर्सल स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शुक्रवार को जिले के विभिन्न लीगल एड क्लिनिक एवं लीगल लिट्रेसी क्लबों में जागरूकता शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन व विद्यार्थी वर्ग को स्वास्थ्य अधिकार, नि:शुल्क इलाज से जुड़ी सरकारी योजनाएं तथा कानूनी सहायता सेवाओं के बारे में जागरूक करना था. शिविर में पारा लीगल वोलेंटियर ने प्रतिभागियों को यूनिवर्सल स्वास्थ्य कवरेज दिवस के महत्व के बारे में बताया. कहा कि प्रत्येक नागरिक का अधिकार है कि वह गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बिना किसी आर्थिक कठिनाई के प्राप्त कर सके. पीएलवी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना समेत अन्य सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही जरूरतमंदों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता की प्रक्रिया बतायी. शिविरों में आये विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, आपातकालीन सहायता, अस्पतालों में मिलने वाली सुविधाओं तथा कानूनी अधिकारों को लेकर सवाल भी पूछे, जिनका जवाब मौके पर ही दिया गया. डालसा की टीम ने लोगों को अपने स्वास्थ्य अधिकारों के प्रति जागरूक रहने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और किसी समस्या की स्थिति में लीगल एड क्लिनिक से संपर्क करने की अपील की. बोलबा प्रखंड की मालसाडा पंचायत में पीएलवी अनमोल बेक, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा में पीएलवी दीपक कुमार, सुरजीत प्रसाद, उवि पाकरटांड़ में पीएलवी लालचंद नायक ने जानकारी दी. प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम ने बताया कि झालसा के निर्देश पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए शिविर लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है