ऑटो पलटा, कई यात्री घायल

ऑटो पलटा, कई यात्री घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 10:12 PM

ठेठईटांगर. थाना क्षेत्र सलगापोछ में ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल लाया गया. बानो लोवासोकरा से ऑटो में सवार होकर शुक्रवार को सलगापोछ मेहमानी आये थे. लौटने के क्रम में सलगापोछ मिशन के नजदीक अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. घायलों में रोशन लुगून (पंडरीपानी), मजंन तोपनो (बानो), सिरिल डांग (लोवासोकरा), विश्वनाथ सिंह (बाकी), राम चंपी, नागू कंडुलना गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का इलाज डॉ ऋतेश, डॉ नितिश, डॉ राजेश व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया गया. इसके बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

11 वर्षों से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, जेल

सिमडेगा. 11 वर्षों से फरार अभियुक्त सोमा गोंड़ (57 वर्ष), पिता- स्व लक्ष्मण गोंड़, टिकरा कुड़पानी निवासी को पुलिस गिरफ्तार किया है. सोमा पर हत्या करने के आरोप में जलडेगा थाना में मामला दर्ज था. वर्तमान में वह रूगड़ी पोड़ा, जिला- संबलपुर (ओड़िशा) में रह रहा था. एसपी एम अर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

शैक्षणिक भ्रमण पर गये छात्र-छात्राएं

कोलेबिरा. प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कोलकाता चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्र-छात्राएं 13 दिसंबर को सुबह शैक्षणिक भ्रमण सह वन भोज के लिए बाघमुंडा (बसिया) रवाना होंगे. विधालय के प्रधानाध्यापक शिव शंकर बेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत कुल 101 लोग मंत्री बस से बाघमुंडा (बसिया) के लिए प्रस्थान करेंगे. इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को प्राकृतिक परिवेश से परिचित कराना तथा शैक्षणिक अनुभव को और समृद्ध करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है