17 नवनियुक्त सहायक आचार्यों को मिला नियुक्ति पत्र

17 नवनियुक्त सहायक आचार्यों को मिला नियुक्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2025 10:23 PM

सिमडेगा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य एवं इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग रांची द्वारा सिमडेगा जिला के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों के लिए विभागीय निर्देशानुसार जिला स्तरीय काउंसलिंग के बाद कुल 17 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गयी है. समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त कंचन सिंह ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा और उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कठिन परिश्रम व लगन से प्राप्त इस सफलता को अब समाज व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में लगाना है. उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे पूरी निष्ठा, समर्पण व ईमानदारी के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, ताकि विद्यार्थी आगे चल कर अच्छे पदों पर अपनी सेवाएं दे सकें और जिले व राज्य का नाम रोशन करें. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है