युवाओं में बढ़ रही सेवा, अनुशासन और नैतिकता की भावना : विधायक

युवा सम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2025 9:49 PM

सिमडेगा. केरसई प्रखंड के बाघडेगा स्थित जीइएल चर्च मंडली में रविवार को पाद्रीपन स्तरीय तीसरा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा-युवतियों व मसीही विश्वासियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में सेवा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों की जो भावना दिखायी दे रही है, वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मेलन न केवल आत्मिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक चेतना जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज और देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभायें और नशा जैसी बुराइयों से दूर रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्पित कुल्लू की. आयोजन को सफल बनाने में सचिव श्रेया केरकेट्टा, कोषाध्यक्ष विमल कुजूर समेत अन्य लोगों ने योगदान दिया. सम्मेलन में पादरी ओहमा लकड़ा, पादरी इमानी बुढ़, पादरी संजय डुंगडुंग, पेरिस सचिव विनोद बारला आदि उपस्थित थे.

युवाओं के सहयोग से समाज में आयेगा सकारात्मक बदलाव : जोसिमा

विशिष्ट अतिथि जोसिमा खाखा ने कहा कि आज के युवा अपनी आस्था, संस्कृति और समाज के प्रति जागरूक हो रहे हैं, जो गर्व की बात है. उन्होंने विधायक भूषण बाड़ा के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे हमेशा समाज के सभी वर्गों के लिए समर्पित रहते हैं. उनका मार्गदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने विश्वास जताया कि युवाओं के सहयोग से समाज में सकारात्मक बदलाव आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है