98,650 रुपये का ऑनलाइन चालान कटा

98,650 रुपये का ऑनलाइन चालान कटा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2025 10:39 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह व एसपी एम अर्शी के निर्देश पर कोलेबिरा चेकपोस्ट एवं छगरीबंधा के पास सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान कुल 29 वाहनों की जांच में त्रुटि पायी गयी. आवश्यक कागजातों के अभाव व सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पाये जाने पर 29 वाहनों पर 98,650 का ऑनलाइन चालान किया गया. इसके अलावा परमिट उल्लंघन से संबंधित बसों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की गयी. जांच के दौरान वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि वह बिना परमिट वाहन संचालन, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने तथा अन्य सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन न करें. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन नहीं करने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

दिव्यांगों को दी गयी ट्राई साइकिल

कुरडेग. बाल विकास परियोजना कार्यालय में दिव्यांग जॉर्ज लकड़ा व मोनिका लकड़ा के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. मालूम की दिव्यांग जॉर्ज उपप्रमुख अजय जायसवाल से ट्राइसाइकिल दिलाने का आग्रह किया था. उपप्रमुख के प्रयास से दोनों दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल दिया गया. मौके पर बीडीओ नैमन कुजूर, उपप्रमुख अजय जयसवाल, मुखिया उर्मिला कुजूर, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष नसीर अंसारी, बीस सूत्री सदस्य नुसरत खातून, प्रधान लिपिक अरविंद सिंह अंचल प्रधान लिपिक संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है