आपसी समन्वय के साथ कार्य करें सभी विभाग
आपसी समन्वय के साथ कार्य करें सभी विभाग
जलडेगा. आकांक्षी प्रखंड बांसजोर कार्यालय में बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की प्रगति व विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में एबीएफ प्रशांत तिवारी द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, कृषि, आजीविका तथा सामाजिक विकास से संबंधित प्रमुख संकेतकों की अद्यतन प्रगति प्रस्तुत किया गया. प्रस्तुतीकरण के बाद सभी हितधारकों व विकास भागीदारों के साथ गहन चर्चा की गयी. कई कार्य योजनाओं पर सहमति बनी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण पांडेय ने जानकारी दी कि शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रखंड के सिंगल टीचर विद्यालयों में शीघ्र अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी, जिससे शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो दिन विद्यालयों का नियमित भ्रमण किया जायेगा. सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया गया.
प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षक मिले अनुपस्थित
बानो. प्रखंड के हाटिंगहोड़े स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का बीडीओ नइमुद्दीन अंसारी ने निरीक्षण किया. विद्यालय में कक्षा एक से छह तक 87 विद्यार्थी दर्ज हैं, जिनमें से 82 उपस्थित पाये गये. निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले, जिस पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण लेने की बात कही. कक्षा पांच व छह में केवल गणित विषय पढ़ाये जाने पर भी उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और सभी विषय नियमित रूप से पढ़ाने के निर्देश दिये. भोजन व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी, जबकि हॉस्टल में कंबलों की कमी सामने आयी, जिसे दूर कराने के लिए आइटीडीए को सूचित किया गया. बीडीओ ने शिक्षण व्यवस्था सुधारने व छात्रों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
