जिला प्रशासन दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत : उपायुक्त

अलबर्ट एक्का स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2025 10:12 PM

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया. मौके पर दिव्यांगों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त कंचन सिंह समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के बाद स्टेडियम में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें ट्राइसाइकिल रेस, सुई धागा रेस, बच्चों की बिस्किट रेस समेत कई मनोरंजक व कौशल आधारित खेल शामिल थे. विजेताओं को उपायुक्त ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस मनाने का मूल उद्देश्य यह है कि शारीरिक या मानसिक चुनौतियों से जूझ रहे लोग स्वयं को समाज से अलग न महसूस करें. उन्हें ऐसे ही सहयोग व समर्थन की जरूरत होती है, जिससे वह आत्मविश्वास से जीवन को आगे बढ़ा सकें. उपायुक्त ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए कई योजनाएं और सहायता कार्यक्रम संचालित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या या सहायता से वंचित रहने की स्थिति हो, तो वह अधिकारियों को अवश्य अवगत करायें, ताकि समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने आश्वासन दिया कि दिव्यांगों को समान अवसर, सम्मान व योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. कार्यक्रम में दिव्यांग, अभिभावक, सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य उपस्थित थे.मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरज मुन्नी कुमारी, जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है