प्रशासनिक अधिकारियों ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

प्रशासनिक अधिकारियों ने बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 10:11 PM

सिमडेगा. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, एलआरडीसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने नगर भवन परिसर स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा व स्व शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. उपायुक्त ने कहा कि बिरसा मुंडा संघर्ष व आदिवासी अस्मिता के अमर प्रतीक हैं. उनके आदर्श समाज को नयी दिशा देते हैं. कार्यक्रम के दौरान वीर स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरुष वीरू बुधु भगत, बाबू कुंवर सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, डॉ भीमराव आंबेडकर, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी और शहीद तेलंगाना खड़िया की प्रतिमाओं पर भी अधिकारियों ने माल्यार्पण कर नमन किया. अधिकारियों ने महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानी के कृत्य को स्मरण करते हुए सामाजिक समर्पण की भावना को आगे बढ़ाने पर जोर दिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

बानो. होली हार्ट पब्लिक स्कूल में बाल दिवस सह रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, प्रधानाध्यापिका आशा देवी, स्मृति देवी ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने स्वागत कर किया. इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़ कर गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. बच्चों ने बाल दिवस पर नाटक का मंचन किया. इशका ग्रुप, आदिति, प्रेरणा, सीता अंजली ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम को सफल बनाने में ललिता कुमारी, माही नाज, सानिया, रवीना, अभिषेक, प्रमिला मांझी अर्शी प्रवीन के अलावा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है