समस्याओं के समाधान के लिए जल्द तैयार होगी योजना : विधायक
गुलजार गली पहुंच सुनीं मोहल्ले वासियों की समस्याएं
सिमडेगा. विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा शनिवार की सुबह शहर के गुलजार गली पहुंच स्थानीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. भ्रमण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जल निकासी और सड़क की दुर्दशा को लेकर लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया और नगर प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लोगों ने विधायक को बताया कि मोहल्ले में बनी नाली का स्लैब पूरी तरह से टूट चुका है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. साथ ही नाली जाम हो जाने से बरसात के समय पानी सड़क में बहता है. सड़क पर बनी पुलिया छोटी होने से कई बार जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों ने मांग की कि पुलिया को चौड़ा किया जाये, ताकि आवागमन में आसानी हो सके और जल जमाव की समस्या समाप्त हो. लोगों ने विधायक से इंडोर स्टेडियम के पीछे बने गोदाम के पास बीच में बने सार्वजनिक शौचालय को हटाने की मांग की. कहा कि यह स्थान असुविधाजनक है और आम लोगों की आवाजाही में समस्या उत्पन्न करता है. उन्होंने नगर प्रशासक को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए इस शौचालय को हटाया जाये. वहीं बड़े आकार की पुलिया निर्माण कराने एवं नाली की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि नगर परिषद को जनता की सुविधाओं को सर्वोपरि रखना होगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि गुलजार गली समेत शहर के सभी वार्डों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए कार्य योजना जल्द तैयार की जायेगी. गुलजार गली में बनाये गये कचरा डंपिंग यार्ड पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए इसे शहर के बाहर शिफ्ट करने का निर्देश दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, उप प्रमुख सिल्बेस्टर बाघवार, लखन गुप्ता, सोनी वर्मा, रूपेश प्रसाद, पप्पू प्रसाद, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
