स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग, ज्ञापन सौंपा

सिमडेगा : चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर खूंटीटोली से टुकुपानी तक एनएच 143 पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. सदस्यों का कहना है कि एनएच पर गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में चलती हैं, जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है. ऐसे में खूंटी-तामड़ा बंगरू चौक के निकट, समाहरणालय के निकट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:07 AM
सिमडेगा : चेंबर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर खूंटीटोली से टुकुपानी तक एनएच 143 पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है. सदस्यों का कहना है कि एनएच पर गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में चलती हैं, जिससे अक्सर दुर्घटना होती रहती है. ऐसे में खूंटी-तामड़ा बंगरू चौक के निकट, समाहरणालय के निकट, गौशाला के निकट, प्रिंस चौक में, झूलन सिंह चौक के निकट, अग्रसेन चौक के निकट, केलाघाघ मोड़ के निकट एवं खैरनटोली गुड़गुड़टोली मोड़ के निकट स्पीड ब्रेकर लगाने की जरूरत है.