रंगदारी लेने के दो आरोपी गिरफ्तार

सिमडेगा. डरा धमका कर रंगदारी वसूलने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया.इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि कुरडेग थाना क्षेत्र के छुनकाछापर निवासी दिलेश्वर बड़ाइक से सोकेत धनवार, नीतीश मिंज उर्फ लंबु, प्रताप धनवार,भीम यादव व शेखर यादव ने डरा धमका कर 20 हजार रूपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:27 AM
सिमडेगा. डरा धमका कर रंगदारी वसूलने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया.इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी प्रदीप उरांव ने बताया कि कुरडेग थाना क्षेत्र के छुनकाछापर निवासी दिलेश्वर बड़ाइक से सोकेत धनवार, नीतीश मिंज उर्फ लंबु, प्रताप धनवार,भीम यादव व शेखर यादव ने डरा धमका कर 20 हजार रूपये रंगादारी के रूप में वसूल ली थी. दिलेश्वर बड़ाइक ने इसके विरुद्ध कुरडेग थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को भीम यादव एवं प्रताप धनवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं साकेत धनवार को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है.