भागवत कथा सुनने से सुख-शांति मिलती है

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के आनंद भवन में बंसल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन वृंदावन से आये व्यास राजेंद्र जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा सुनने से सुख एवं शांति मिलती है. साथ ही सात जन्मों का फल मिलता है. उन्होंने नरसिंह अवतार की कथा भी विस्तार पूर्वक सुनायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 7:58 AM

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के आनंद भवन में बंसल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा के तीसरे दिन वृंदावन से आये व्यास राजेंद्र जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भागवत कथा सुनने से सुख एवं शांति मिलती है. साथ ही सात जन्मों का फल मिलता है. उन्होंने नरसिंह अवतार की कथा भी विस्तार पूर्वक सुनायी. भागवत कथा की समाप्ति के बाद आरती की गयी तथा प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर नरसिंह अवतार की झांकी भी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश बंसल, रामप्रताप बंसल, नरेश अग्रवाल, विनोद बंसल, आसुतोष बसंल, राकेश बंसल व गौरव बंसल के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे