हुरदा पीएचसी में 72 मरीजों की हुई जांच

हुरदा पीएचसी में 72 मरीजों की हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2025 9:53 PM

बानो. प्रखंड के हुरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार उपस्थित थे. शिविर में कुल 72 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा दी गयी. डॉ मनोरंजन कुमार ने सभी मरीजों का स्वयं स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक सलाह दी. डॉ कुमार ने ठंड से बचाव के लिए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गर्म पानी का सेवन करें. गर्म कपड़े पहनें एवं घर के आसपास अलाव की व्यवस्था रखें. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की बीमारी होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर इलाज करायें. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सांप डसने पर ओझागुनी का सहारा न लें, बल्कि मरीज को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लायें, जहां एंटी वेनेम उपलब्ध हैं.

बिंझिया समाज विकास परिषद की बैठक

जलडेगा. बांसजोर में जालंधर सिंह की अध्यक्षता में रविवार को बिंझिया समाज विकास परिषद की बैठक हुई. मौके पर जालंधर सिंह ने समाज की एकजुटता पर बल दिया. उन्होंने बच्चों के शिक्षा देने, खेल को बढ़ावा देने व शराब से लोगों को दूर रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि समाज अपने धर्म, संस्कृति, परंपरा को बचाकर रखें, जो हमारी पहचान है. बैठक में बताया गया कि झारखंड प्रदेश समिति बिंझिया जाति का जनगणना दिसंबर माह में कर लेने का निर्णय लिया गया है. इसमें सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है. मौके पर संरक्षक बलिराम मांझी, उपाध्यक्ष नारायण मांझी, मनिंद्र सिंह, बलदेव सिंह, कोषाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, सचिव तपेश्वर सिंह, संतोष गंझू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है