575 लोगों का किया गया पंजीकरण
575 लोगों का किया गया पंजीकरण
जलडेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएमश्री एसएस प्लस टू उवि परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेला आमजनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख जुसाफ लुगून, जिप सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना, मुखिया बालमुनि लुगून, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काट कर किया. स्वास्थ्य मेले में कुल 575 लोगों का पंजीकरण किया गया. इस दौरान आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आइडी अंतर्गत 16 डिजिटल हेल्थ आइडी बनायी गयी तथा 15 आयुष्मान कार्ड निर्गत किये गये. मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी प्रकार के स्टॉल लगाये गये थे, जहां निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार व परामर्श सेवाएं प्रदान की गयीं. आयुष पद्धति के अंतर्गत आयुर्वेद परामर्श उपलब्ध कराया गया. होमियोपैथी के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी थी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने कहा कि यह स्वास्थ्य मेला स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, अंतिम पंक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने तथा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के लक्ष्यों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. कार्यक्रम में डॉ निशांत बेक, डॉ मयंक बड़ाइक, डॉ प्रियांशु बेसरा, डॉ पंकज कुमार (आयुष), डॉ पंकज कुमार (दंत चिकित्सक), आयुष चिकित्सक मोहम्मद खुर्शीद हसन, राजेश रौशन, बीपीएम नमिता तिर्की सहित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, स्वास्थ्यकर्मी एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
