570 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दी गयी दवा
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया.
कोलेबिरा. कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया. इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, प्रमुख दुतामी हेमरोम, उपप्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ वीरेंद्र किंडो व मुखिया अंजना लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 570 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध करायी गयी. मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहित सेवइयां ने लोगों को बताया कि स्वास्थ्य मेला में बीपी, शुगर, टीवी, मलेरिया, टायफाइड आंख की बीमारी के अलावा अन्य बीमारी की जांच निशुल्क की जायेगी. इसके अलावा मरीजों को मुफ्त में दवा दी जायेगी. जांच के दौरान जो मरीज गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाये जायेंगे, उन्हें चिह्नित कर बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी. उसका सारा इलाज सरकार द्वारा वहन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीणों को लाभ देने के उद्देश्य से इस प्रकार कार्यक्रम चला रही है. जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीण इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं. प्रमुख दुतामी हेमरोम ने कहा स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण स्वस्थ व सुरक्षित रहें. बीडीओ वीरेंद्र किंडो ने ग्रामीणों से अपील की कि यह कार्यक्रम आपलोगों के लिए है. आपलोग शिविर लाभ उठायें. शिविर में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड तथा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थी. शिविर में आयुष्मान विभाग, दंत विभाग समेत अन्य विभागों के द्वारा स्टॉल लगाये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
