छाता लगा कर काम कर रहे हैं कर्मचारी

फोटो: 11 एसआईएम: 25- जलडेगा प्रखंड कार्यालय के अंदर छाता लगा कर काम करते अधिकारीजलडेगा. प्रखंड के अंचल व प्रखंड कार्यालय के अंदर छाता लगा कर काम करने को अधिकारी व कर्मचारी विवश है. जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से प्रखंड में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश क ा पानी प्रखंड कार्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 8:04 PM

फोटो: 11 एसआईएम: 25- जलडेगा प्रखंड कार्यालय के अंदर छाता लगा कर काम करते अधिकारीजलडेगा. प्रखंड के अंचल व प्रखंड कार्यालय के अंदर छाता लगा कर काम करने को अधिकारी व कर्मचारी विवश है. जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से प्रखंड में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश क ा पानी प्रखंड कार्यालय के अंदर पानी गिर रहा है. किसी प्रकार अधिकारी व कर्मचारी प्लास्टिक लगा कर कार्यालय चला रहे है. इधर बारिश से बचाने के लिए कार्यालय के अंदर दस्तावेजों को प्लास्टिक से ढंक दिया गया है. मालूम हो कि पिछले कुछ माह पूर्व तेज आंधी के कारण प्रखंड कार्यालय के छत का शेड उड़ गया था. उसके बाद से अब तक कार्यालय के छत के उपर शेड नहीं लगाया गया है. बारिश में लोग कार्यालय के अंदर छाता लगा कर बैठ रहे है.