पहली बार उपविजेता बनी झारखंड की टीम
फोटो: 3 एसआईएम: 23- ट्राफी के साथ टीम के खिलाड़ीसिमडेगा. उत्तर प्रदेश के सैफई में चल रहे नेशनल सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाईनल मैच में रविवार को झारखंड महिला टीम इंडियन रेलवे से हार गयी. झारखंड की टीम को पहली बार उपविजेता बनने का गौरव हासिल हुआ है. फाइनल में झारखंड का मुकबाला इंडियन […]
फोटो: 3 एसआईएम: 23- ट्राफी के साथ टीम के खिलाड़ीसिमडेगा. उत्तर प्रदेश के सैफई में चल रहे नेशनल सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाईनल मैच में रविवार को झारखंड महिला टीम इंडियन रेलवे से हार गयी. झारखंड की टीम को पहली बार उपविजेता बनने का गौरव हासिल हुआ है. फाइनल में झारखंड का मुकबाला इंडियन रेलवे से हुआ. मैंच में इंडियन रेलवे हावी रही. झारखंड को इंडियन रेलवे ने 12 गोल से रौंद कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया. झारखंड टीम के इतवारी मुंडू को मिडफील्ड का पुरस्कार मिला. झारखंड की टीम में अंशु लकड़ा, बसंती कच्छप, सुषमा तिरू, शबनम लकड़ा, रुक्मणि दोडे, मरियम चंपिया, एमरेंसिया सोय, इतवारी मुंडू, सुशीला लकड़ा, निशा रानी, बिरसी मुंडू, सुमन सारू, कुनूल भेंगरा, सुषमा कुमारी, सुभिला मिंज, पूनम माधुरी टेटे, अनिमा मिंज, कोच प्रतिमा बरवा, टीम मैनेजर मनोज कोनबेगी शामिल थे.
