नागरिक सुविधा मद की राशि का उपयोग सही जगह पर करने की मांग

सिमडेगा. सूचना अधिकार कार्यकर्ता इफतेखारूल हक ने नगर पंचायत का नागरिक सुविधा मद की राशि को सही जगह पर उपयोग करने की मांग नगर विकास मंत्री से की है. नगर विकास मंत्री को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि नागरिक सुविधा मद की राशि को नगर पंचायत बोर्ड द्वारा चहारदीवारी निर्माण एवं दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

सिमडेगा. सूचना अधिकार कार्यकर्ता इफतेखारूल हक ने नगर पंचायत का नागरिक सुविधा मद की राशि को सही जगह पर उपयोग करने की मांग नगर विकास मंत्री से की है. नगर विकास मंत्री को लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि नागरिक सुविधा मद की राशि को नगर पंचायत बोर्ड द्वारा चहारदीवारी निर्माण एवं दुकान निर्माण में लगाया जा रहा है. नगर पंचायत के अंतर्गत कुल 18 वार्ड हैं, इसमें अधिकतर वार्ड में चापानल, नाली, पीसीसी पथ, सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय , वेपर लाईट , चबूतरा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है. इसके बावजूद नागरिक सुविधा मद की राशि को चहारदीवारी निर्माण व दुकान निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि उक्त मद को जनता की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खर्च किया जाना चाहिए.