पेंशनधारियों की समस्याएं दूर होंगी

पेंशनर समाज का जिला स्तरीय छठा अधिवेशन, डीसी ने कहा सिमडेगा : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला इकाई के तत्वावधान में पेंशनधारियों का जिला स्तरीय छठा अधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 10:14 AM
पेंशनर समाज का जिला स्तरीय छठा अधिवेशन, डीसी ने कहा
सिमडेगा : एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला इकाई के तत्वावधान में पेंशनधारियों का जिला स्तरीय छठा अधिवेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनधारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त दीप्रवा लकड़ा ने कहा कि पेंशनधारियों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
बुजुर्ग पेंशनधारियों को कोई दिक्कत नहीं हो, इस पर गंभीरता से सोचना होगा. उन्होंने कहा कि सभी पेंशनधारियों को उनका पेंशन समय से मिले यह सुनिति करने की जरूरत है. इसके लिए बैंकों को सहयोगात्मक रवैया अख्तियार करना होगा. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि पेंशनधारी सामाजिक कार्य से जुड़ें. सामाजिक कार्य से संतुष्टि मिलेगी. उन्होंने कहा कि काफी दिनों तक नौकरी में रह अपना कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है.
पेंशनधारियों को सभी अधिकार व सुविधाएं मिलनी चाहिए. समाज के सचिव रामकैलाश राम ने एक साल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने पेंशनधारियों की समस्याओं एवं समाज द्वारा किये गये प्रयास पर चर्चा करते हुए कहा कि कोर बैंकिंग होने के कारण पेंशन सेंट्रलाइज हो गया और भुगतान सीपीपीसी पटना से होता है. वर्तमान में सीपीपीसी द्वारा कई पेंशनधारियों की पेंशन बिना कारण बताये रोक दी गयी है. जबकि बैंकों को पेंशन रोकने का कोई अधिकार नहीं है. पत्रचार करने पर जवाब नहीं दिया जाता है.
उन्होंने रिवाइज्ड पेंशन पर चर्चा करते हुए कहा कि रिवाइज्ड पेंशन की विवरणी बना कर भेजी गयी है. किंतु अब तक उसका लाभ पेंशनधारियों को नहीं मिल रहा है.
श्री राम ने पेंशनधारियों की अन्य समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखी. कार्यक्रम में दौरान कई पेंशनधारियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष इगAेस तिर्की ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के राज्य अध्यक्ष डॉ अश्रिता कुजूर, महासचिव रामनारायण चौधरी, उप सचिव महेश सिंह, कोषाध्यक्ष मधुसूदन चौधरी ,गौरी शंकर न2ाग,वैजनाथ राम के अलावा काफी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित थे.