गुड़िया ड्रीम लैंड मेले का उदघाटन

बानो(सिमडेगा) : बानो स्टेट बैंक के बगल में गुड़िया ड्रीम लैंड मेले का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा व विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ बड़ाइक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया. इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन मेला आरंभ हो गया. लगभग एक माह तक चलने वाले मेले की तैयारी पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 9:32 AM

बानो(सिमडेगा) : बानो स्टेट बैंक के बगल में गुड़िया ड्रीम लैंड मेले का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा व विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ बड़ाइक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया. इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन मेला आरंभ हो गया. लगभग एक माह तक चलने वाले मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मेले में सर्कस, झूला, ड्रैगन झूला, के अलावा विभिन्न प्रकार खेल तमाशेवाले पहुंच गये हैं. मिठाई दुकाने सजने लगी है. संचालक बबलु ने बताया कि बच्चों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था है. मौके पर संतोष साहू, सुबीर भ्रदो, मो मजहर, अनिल लुनिया आदि उपस्थित थे.