सड़क दुर्घटना में एक घायल

बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचड़ागढ़ देवनदी के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक बेड़ाइरगी निवासी फ्रांसिस कंडूलना साइकिल से कहीं जा रहा था. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इस घटना में फ्रांसिस कंडूलना घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

बानो(सिमडेगा). कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचड़ागढ़ देवनदी के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक बेड़ाइरगी निवासी फ्रांसिस कंडूलना साइकिल से कहीं जा रहा था. इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इस घटना में फ्रांसिस कंडूलना घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बानो स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल का इलाज किया.