270 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दी गयी दवा
270 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दी गयी दवा
बानो. प्रखंड की एडेगा पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम हुआ. इसमें 745 लोगों ने आवेदन जमा किये. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा वृद्धा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बच्चों के बीच स्वेटर व छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप पर जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, प्रमुख दुतामी हेमरोम, झामुमो केंद्रीय सदस्य फिरोज अली, सांसद प्रतिनिधि सुनील खड़िया,प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किडो, सीओ अनूप कच्छप, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदयनाथ पांडे, मुखिया जिरेन डांग उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने कहा कि ग्रामीणों की सहूलियत के लिए शिविर लगाया गया है. ग्रामीण इस शिविर का लाभ उठायें. झामुमो केंद्रीय सदस्य फिरोज अली ने कहा कि कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत आम जनता को जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र अंचल से तुरंत निर्गत किया जा रहा है. बीडीओ वीरेंद्र किंडो और अंचलाधिकारी अनूप कच्छप ने वृद्धावस्था पेंशन एवं पशुपालन योजना, पेयजल योजना समेत कई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, आवास योजना विभाग, सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. शिविर में विभिन्न सैकड़ों आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किये गये. शिविर में 270 लोगों की जांच कर दवा दी गयी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, मंडल अध्यक्ष राकेश कोंगाड़ी, जोसेफ सोरेंग, पंचायत अध्यक्ष विनय बिलुंग, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, सचिव बिरिश डुंगडुंग, संगठन सचिव वकील खान, एल्विन समद, महिला प्रखंड अध्यक्ष अनीता सोरेंग, विनोद कुमार, बीपीओ संजीता कुमारी, कनीय अभियंता अमरेश कुमार साहू, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर प्रेमशीला देवी, पीरामल फाउंडेशन की रविना मालविया, पंचायत सचिव लालमेन गोप, रोजगार सेवक विजय साहू, बीएफटी राजेश गोप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
